Time – the aloof one! (in Hindi)

समय की नादानी


हर घड़ी समय के साथ दौड़ते, हम चलते
परिश्रम से समय हमें नहीं हैं, मलते

सुखद भोर में, प्रात: कला मन 'म
सुनो पक्षियों की मधुर धुन का गुनगुन

सूर्य उगता है, पुंक्ति में समय
पूरी दुनिया की पल-पल की माया

लेकिन, पलक झपकते ही, क्या?
समय-सम्राट, परिवर्तन का है हाथ

पक्षिओं से सीखें, परिचय सही
पहुंचते हों समूह में, नमस्ते ही सही

प्रतिबिम्बित होता है समय, परेशानी
बनें सचेत, बनें समय की आदानी

चलो करें लपक के समय की उड़ान
हरिद्वार, पुंक्तियों की सौगात मान

-Mani